ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : महोत्सव के दूसरे दिन हुए आयोजनों में समाज की महिलाओ ने दिखया अपना दम -खम

ब्यूरो प्रमुख महावीर चन्द्र आबूरोड राजस्थान

आबूरोड ब्राह्मण समाज की ओर से मनाए जा रहे 7 दिवसीय परशुराम जंयती महोत्सव में दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई जिसमें समाज महिलाओ ने दिखया अपना दम -खम दिखाया साथ ही सभी वर्गों के लोगो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया जयन्ति महोत्सव के प्रतियोगिता प्रभाारी एवं प्रवक्ता गोपाल शर्मा व के के मिश्रा आलोक गौड़ दिलीप पाण्डे नवल शर्मा ने बताया कि महोत्सव के दूसरेदिन कार्यक्रमों ओर प्रतियोगिताओ का शुभारम्भ समाज के अध्यक्ष अमित जोशी ने दिप प्रज्वलित कर किया महोत्सव के दूसरे दिन क्रिकेट प्रतियोगिता में सेमिफाइनल मुकाबले का प्रथम मैच दिवाकर क्लब और महाकाल टीम के बिच हुआ जिस में दिवाकर कलब विजेता रहा दूसरा मुकाबला खाटू श्याम जी क्लब और जी सी क्लब के बिच हुआ जिस में जी सी क्लब ने जित हासिल कर अपना फाइनल में स्थान बनाया प्रतियोगिता प्रभाारी शकुंतला वाजपेई मनोरमा पांडे कल्पना छंगाणी दीपा परसाई चित्रा आचार्य आदि ने बताया कि जंयती महोत्सव में दूसरे दिन महिला वर्ग के एक मिनट शो प्रतियोगिता में 1 से 8 वर्ष में शानवी अनुज शर्मा और जगरवी गौरव शास्त्री ने सयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया विवेक नवल शर्मा ने दुसरा और आराध्या सुमित जोशी ने तीसरा स्थान प्रपात किया इसी प्रकार 1 मिनट शो में 9 से 13 वर्ष आयु में गार्गी योगेश शर्मा ने प्रथम स्थान हेतु विमल त्रिवेदी और वैभव रोहित गौड़ ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया भव्य रोहित गोड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार घूमर डांस शो में भी बालिकाओ और महिलाओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिस में अन्तिमाँ शर्मा ने प्रथम स्थान वीणा शर्मा ने दूसरा स्थान और प्रियंका शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में सदस्य नवल शर्मा आलोक गौड,दिलीप पांडे मनीष झा हरीश शर्मा मनीष परसाई गोपाल शर्मा धर्मेंद्र गौतम योगेश शर्मा रोहित शर्मा महेंद्र शर्मा मुकेश मिश्रा शैलेश अवस्थी मोहित शर्मा विशाल उपाध्याय प्रवीण शर्मा ब्रजमोहन शर्मा सहित सैकड़ो विप्र बंधु उपस्थित थे ।
शनिवार को होगे आयोजन
इस वर्ष का सबसे धमाकेदार गेम एक मिनट शो ओर अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को होगा प्रतियोगिता पर्यवेक्षक आलोक गौड़ कल्पना छागानी अलका शर्मा ने बताया कि कल शनिवार को होने वाले दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के लिए विशेष रूप से पर्वेक्षक एवं प्रभारी के रूप में गोपालशर्मा प्रीती वाजपई ,ऋतू छंगाणी ,मालती शर्मा ,ज्योतिर्मय शर्मा कमल मिश्रा राजन वशिष्ठ नवल शर्मा दीपक शर्मा आलोक गौड़ को जिम्मेदारी सौपी गई।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button