ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News : पनकी थानाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह की धर पकड़ जारी। अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी के पर्यवेक्षण व पनकी थानाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में 5 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्टर अभिषेक कुमार कानपुर नगर उत्तर प्रदेश
कानपुर पनकी थाना अपडेट भारी मात्रा में चोरी का डीजल साल्वेंट एमटीओ पेट्रोल बरामद।
पकड़े गए अभियुक्त सजल कुशवाहा,उदय सिंह,विनोद वर्मा,राम प्रकाश उर्फ बहादुर व धर्मेंद्र कुमार पांडेय हैं।
स्वाट/सर्विलांस की टीम व पनकी पुलिस ने मिलकर दिया इस गिरफ्तारी को अंजाम
पांचों अभियुक्तों के पास से 30 अदद लोहे,प्लास्टिक के ड्रम व केन में भरा 3150 लीटर डीजल साल्वेंट एमटीओ पेट्रोल, एक अदद टैंकर न. एनएल 01 एएफ 7612 में 39000 लीटर एमटीओ,एक अदद लोडर न. यूपी 78 जीएन 5458, एक अदद वैगनआर न. यूपी 32 एन वाई 6366 व 11 अदद लोहे,प्लास्टिक के ड्रम एवं केन बरामद
पांचों अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय