ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News : बेझिझक निडर होकर माफिया कर रहे केन का सीना छलनी

रिपोर्टर राजेंद्र सिंह पटेल पन्ना मध्य प्रदेश
जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन कर रहा नजराने की दम पर नजरअंदाज…. माफियाओं को नहीं किसी का भय जोरो शोरो से रात दिन चल रहा अवैध उत्खनन करीब 1 दर्जन एलंटी मशीनों कर रही पुल के पास अवैध उत्खनन पुलिस ,तहसीलदार , एसडीएम , कलेक्टर यहां तक कि खनिज अधिकारी भी साधे है चुप्पी सूत्रों की माने तो ऊपर से नीचे तक अधिकारियों को माफियाओं ने कर रखा है मैनेज…….! सोशल मीडिया में अवैध उत्खनन करने का वीडियो वायरल होने के बैजूद जिम्मेदारों ने बांधी आंखों में पट्टी…..!