Rajasthan News : चोरों के हौंसले बुलंद घर में सो रही महिला को पलंग से नीचे गिराया सोने की नथ ले उड़े चोर

ब्यूरो चीफ प्रभुलाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान
भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद ऐसे ही बीती रात को एक मकान को निशाना बनाया मकान के अंदर सो रही महिला को पलंग से नीचे गिराकर सोने की नथ ले भागे चोर प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि कुमावतो का खेड़ा निवासी रामू देवी पत्नी बालू राम गाडरी उम्र 50 वर्ष मंगलवार रात को खाना खाने के बाद अपने मकान में सो रही थी करीबन रात 2 बजे के लगभग दो बदमाश दीवार कूद कर अंदर प्रवेश किया और अंदर से बंद गेट को खोल दिया व दोनों अपराधियों ने उनके पास में जाकर पलंग से नीचे गिराया और नाक में पहनी एक तोला वजनी सोने की बाली को खींच लिया व मौके से भाग छूटे रामू देवी ने शोर मचाया तो उसकी पुत्रवधू उठी तब तक चोर भाग गए इस घटना में रामू के दोनों पैर फैक्चर हो गए जिससे जिला चिकित्सालय महात्मा गांधी में भर्ती कराया गया शिकार रामू के बेटे का कहना है कि वारदात की जानकारी मांडल पुलिस को दी गई व इस घटना से कुमावतो के खेड़ा के लोगों में दशहत का माहौल