ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : जिलाधिकारी ने किया नगर निगम स्थित कन्ट्रोल रूम का औचक निरीक्षण

रिपोर्टर विवेक पाण्डेय झांसी उत्तर प्रदेश

झांसी : आज जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार द्वारा नगर निगम स्थित आई०सी०सी०सी० (इंटिग्रेटिड कमांड कन्ट्रोल सेन्टर) का औचक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त श्री सत्यप्रकाश की उपस्थिति में कन्ट्रोल रूम के माध्यम से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को देखा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान इलाईट चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं होने पर देखा कि एक ऑटो नो पार्किंग जोन में खड़ा हुआ है जिसके लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से निर्देशित किये जाने के बावजूद ड्यूटी पर उपस्थित सीताराम होमगार्ड द्वारा कोई सक्रियता नहीं दिखाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कमांडेंट होमगार्ड को निर्देश दिये कि सम्बन्धित होमगार्ड के विरूद्ध अनुशासनात्मक / निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
इसके साथ ही सम्बन्धित टीएसआई का स्पष्टीकरण के भी निर्देश दिए गए। साथ ही एक एसओपी बनाए जाने के भी निर्देश दिए ताकि उसके अनुसार ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से सम्पन्न की जा सके।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button