ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : मांगता नवीन उपतहसील स्वीकृत होने पर राज्य मंत्री केके बिश्नोई का हुआ भव्य स्वागत

रिपोर्टर बाबू राम बाड़मेर राजस्थान

धोरीमन्ना। उपखंड क्षेत्र के मांगता ग्राम पंचायत को नवीन उपतहसील सृजित करवाने के उपलक्ष में, शाम 5, बजे मांगता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्वागत समारोह आयोजित हुआ
मांगता को उपतहसील बनाने पर राज्य मंत्री व गुड़ामालानी के लोक प्रिय विघायक केके बिश्नोई ने मांगता में नवीन उपतहसील सृजित करवाने के लिए राज्य सरकार में मांग रखी थी । राज्य मंत्री ने इससे हम कार्यकर्ताओं व आमजन की भावना को देखते हुए उन्होंने यह सौगात दी । आज नवीन उपतहसील में राज्य मंत्री केके बिश्नोई के पहुंचने पर मांगता में कुबड़ माता मंदिर पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान राज्य मंत्री केके बिश्नोई ने कुबड़ माता मंदिर पहुंच कर दर्शन पुजन कर आशीर्वाद लिया । इस दौरान भारतीय जनता पार्टी मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने व मांगता के ग्रामवासियों ने भाग लिया व राज्य मंत्री केके बिश्नोई का स्वागत अभिनंदन किया, इसके दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुखराम बिश्नोई सीएमएचओ विष्णु राम विश्नोई आलमनगर मंडल अध्यक्ष भभुताराम धोरीमना मंडल अध्यक्ष अनिल सेठिया धोरीमना पूर्व मंडल अध्यक्ष जयकिशन भादू आडेल मंडल अध्यक्ष रमेश पोटलिया ,मनिष पुगलिया व्यापार मंडल अध्यक्ष धोरीमन्ना
जिला मंत्री आसुराम भील पंचायत समिति सदस्य बसंती चौधरी लूखू सरपंच आसुराम गुरलिया,पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र बोल ,मोटवी माता मंडल अध्यक्ष सुरेश दाधिस जवानाराम गोसाई गिरधारी लाल कुलदीप हेमाराम कड़वासरा कमल सिंह चौहान भागीरथ सैंन, ललित सिंघवी धनराज सिडोलिया, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह जानकारी धनराज शर्मा ने संवाददाता को दी

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button