Madhya Pradesh News : हितग्राहियों की शिकायत सुनकर टीकमगढ़ कलेक्टर हुए अचंभित , बोले कि किसी की राशि दूसरे के खाते में कैसे पहुंच सकती हैं
उन्होंने तत्काल एसडीएम को निर्देशित किया कि जो राशि है वह सही हितग्राहियों के खाते में जाए जिसने गड़बड़ी की उसकी जांच का कार्रवाई करें

ब्यूरो चीफ मोहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
बल्देवगढ़ : अल्प प्रवास पर दुर्गानगर पंचायत में स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचे कलेक्टर विवेक श्रोत्रीय से झिनंगुवा ग्राम के हितग्राहियों ने रोजगार सहायक से राशि दिलाए जाने की गुहार । कलेक्टर से गुहार लगाते हुए हितग्राही अखिलेश अहिरवार बलिराम अहिरवार रामदास अहिरवार महिला कल्लू बाई ने बताया कि उनके प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत आवास स्वीकृत होने के बाद विधिबत तरीके से निर्माण कार्य किया था और स्वयं भी मजदूरी का कार्य किया था किंतु पंचायत में पदस्य रोजगार सहायक द्वारा उनकी मजदूरी की राशि का भुगतान अन्य किसी के खाते में कर दिया और राशि मांगने पर ₹5000 की मांग किए जाने का आरोप लगाते हुए पूर्व में एसडीएम भारती देवी मिश्रा को शपथ पत्र के साथ आवेदन दिया था लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय होने के बाद भी उनके आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं की गई। जिस पर कलेक्टर ने मौके पर मौजूद तहसीलदार अरविंद यादव और फोन पर एसडीएम भारती देवी मिश्रा को तत्काल सभी हितग्राहियों की मजदूरी की राशि का भुगतान तत्काल कराए जाने के निर्देश दिए और दोषी रोजगार सहायक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की बात ग्रामीण हितग्राहियों से कही। । गौरतलब हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार सहायकों द्वारा फर्जी खाता लगाकर हितग्राहियों की राशि दूसरों के खाते में डाली जाती है इसके लगातार मामले सामने आते रहते हैं लेकिन उचित कार्रवाई नहीं होने से रोजगार सहायकों की हौसले बुलंद रहते हैं।।