Madhya Pradesh News : साप्ताहिक बाजार सिंगारपुर की नीलामी
रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश
मंडला। जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर की साप्ताहिक बाजार की लीनामी कार्यालय ग्राम पंचायत सिंगारपुर जनपद पंचायत मोहगांव, जिला-मण्डला (म.प्र.)
एतद् द्वारा सर्वसाधारण को सुचित किया जाता है कि वर्ष 2025-26 के लिए साप्ताहिक बाजार सिंगारपुर की नीलामी दिनांक- 20/03/2025 दिन गुरुवार समय 11. बजे स्थान-कार्यालय ग्राम पंचायत भवन सिंगारपुर में रखा गया है।
जिसमें वर्ष 2025-26 दिनांक 31/03/2025 से 31/03/2026 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए इच्छुक बोली कर समय पर पहुंचकर निर्धारित सुरक्षा निधि अमानत राशि जमाकर साप्ताहिक बाजार नीलामी में बोली लगा सकते हैं।
नोट! – बाजार नीलामी विहित रीति अनुसार होगी, जिसमें ग्राम पंचायत समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
सचिव ग्राम पंचायत सिंगारपुर श्री गोपाल धुर्वे
सरपंच ग्राम पंचायत सिंगारपुर श्रीमती अंजनी मरावी
उपसरपंच ग्राम पंचायत सिंगारपुर श्री राजेश चक्रवर्ती