ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : होली पर बाइक टक्कर के बाद मारपीट4-5 युवकों ने एक को पीटा, 2 नामजद सहित 5 पर केस शेरकोट होली के दिन बाइक की टक्कर को लेकर युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

एरिया चीफ एडिटर आशीष रस्तौगी)बिजनौर उत्तर प्रदेश 

मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा के लालापुर पिपल साना गांव का अमित कुमार होली मनाने अपने चचेरे भाई और दोस्तों के साथ शेरकोट के मंधौरा गांव में बहन के घर आया था। होली मिलने के बाद जब वे हरेवली तिराहे से लौट रहे थे, तब एक युवक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर मारने वाले युवक ने ही गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने फोन कर 3-4 और युवकों को बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर अमित की बेरहमी से पिटाई कर दी।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी शेरकोट के मोहल्ला निकम्माशाह के रहने वाले हैं। इनमें सूरज और भूरे (दोनों बलराम के बेटे) शामिल हैं। थाना अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद और तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button