ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : हर हर महादेव के जयकारे के साथ निकली शतचंडी महायज्ञ की भब्य कलश यात्रा निष्पक्ष प्रतिदिन

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार जायसवाल जिला महराजगंज उतार प्रदेश।

पनियरा /महाराजगंज विकासखंड पनियरा के ग्राम ग्राम सभा नेवास पोखर में स्थित कारण देवी मंदिर पर रविवार को गाजे-बाजे के साथ श्री सत् चंडी महायज्ञ का कलश यात्रा निकल गई जिसमें क्षेत्र के 1001 कन्याओं ने सिर पर घड़ा लेकर चल रही थी ।यह यात्रा मंदिर से होकर ग्राम सभा नेवसपोखर , महुंअवा शुक्ल, इलाहाबाद, बैजू डेहरा ,बड़वार और नगर पंचायत पनियरा होते हुए रोहिन नदी के भंवरा बारी घाट पर वैदिक मंत्रोचार के बाद कलश में जल भर गया और वापस आकर यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किया गया ।महायज्ञ के संरक्षक शिव शंकर उर्फ गामा यादव ने बताया कि यह यज्ञ 16 मार्च से 24 मार्च तक चलेगा और पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि यज्ञाचार्य कर के रूप में पंडित कैलाश नाथ पांडे और यज्ञ करता के रूप में बाबा मोहन दास रहेंगे दिन में प्रवचन का कार्यक्रम होगा और रात्रि में कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश प्रजापति, राजेश यादव, जगदीश यादव ,दीपक त्रिपाठी ,धर्मेंद्र प्रजापति पारसनाथ यादव ,जालंधर यादव ,चंद्रिका सिंह, पिंटू यादव ,बांकेलाल ,द्वारपाल यादव आदि लोग मौजूद रहे

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button