ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : रायसेन में 7.32 लाख रुपए की अवैध शराब जब्तः आबकारी विभाग ने 182 लीटर हाथभट्टी और 47 लीटर देसी शराब पकड़ी

रिपोर्टर सुनील कुमार मेहरारायसेन मध्य प्रदेश

रायसेन में होली त्योहार से पहले जिला प्रशासन ने गुरुवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है। कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा के निर्देश पर दो विशेष उड़नदस्ते गठित किए गए। सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पाण्डेय के आदेश पर टीमों ने कार्रवाई कर गांवों में छापेमारी की। केतोघान, सीतापार, बम्होरी जंगल समेत 23 स्थानों पर दबिश दी गई। इस दौरान 182 लीटर हाथभट्टी की शराब, 55 पाव अंग्रेजी शराब और 47 लीटर देसी शराब जब्त की गई। टीम ने 6710 किलोग्राम महुआ लहान के सैंपल लेकर मौके पर नष्ट कर दिए। जब्त की गई शराब की कीमत 7 लाख 32 हजार रुपए आंकी गई है। उड़नदस्ता दलों का नेतृत्व आबकारी उप निरीक्षक रविंद्र अहिरवार और मुकेश श्रीवास्तव ने किया। सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पाण्डेय ने बताया कि होली के मद्देनजर विशेष उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। ये टीमें रोजाना कार्रवाई कर रही है। और अवैध शराब
के कारोबार में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button
05:58