Madhya Pradesh News : भोपाल हो रहे हैं अपराध में युवक की गला रेतकर हत्याः पुलिस बोली- किन्नरों ने चाकू से वार किए, थाने से 200 मीटर दूर किया हमला

रिपोर्टर सुनील कुमार मेहरारायसेन मध्य प्रदेश
भोपाल में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। धारदार हथियार से गला रेतकर सीने पर चाकू से वार किए गए। पुलिस के मुताबिक, हत्या का आरोप किन्नरों पर है। हमले में दो किन्नर भी घायल हुए हैं। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद क्या था? वारदात रविवार सुबह करीब 8 बजे बैंड मास्टर चौराहे की है। मृतक की पहचान आदिल के रूप में हुई है। उसके भाई ने बताया- सुबह लगभग 6 बजे कुछ दोस्त आदिल के घर पहुंचे। उसे अपने साथ ले गए। वे लोग कार से आए थे, लेकिन उसे घर के पास खड़ी कर बाइक से निकल गए। करीब 8.30 बजे हमें सूचना मिली कि गंभीर रूप से घायल आदिल सड़क पर पड़ा है। हम मौके पर पहुंचे और आदिल को हमीदिया अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से तलैया थाना महज 200 मीटर दूर है।
टीकमगढ़ में जमीन के विवाद में दंपती की हत्या कर दी गई। घटना करोला गांव में शनिवार रात करीब 1.30 बजे की है। पुलिस के मुताबिक, जमीन को लेकर रामकिशन का विवाद उसके चाचा बाबूलाल अहिरवार से चल रहा था। शुरुआती जांच में पता चला है कि बाबूलाल ने ही अपने बेटों के साथ मिलकर मारपीट की। हालांकि कुछ लोगों ने महिलाएं के भी शामिल होने की बात कही है। अभी आरोपी फरार हैं। तलाश में दबिश दी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर…
थाना प्रभारी सीएस राठौर ने बताया, ‘प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किन्नरों ने चाकू मारकर आदिल को घायल किया था। मामले की विवेचना जारी है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संदेहियों को भी चोट आई है, वे इलाज के लिए गए हैं। उन्हें पुलिस जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।”
थाना प्रभारी सीएस राठौर ने बताया, ‘प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किन्नरों ने चाकू मारकर आदिल को घायल किया था। मामले की विवेचना जारी है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संदेहियों को भी चोट आई है, वे इलाज के लिए गए हैं। उन्हें पुलिस जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी।