ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News : उपायुक्त एवं एसएसपी ने जिलेवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील

ब्यूरो चीफ मिथिलेश पांडे धनबाद झारखंड

धनबाद, 14 मार्च 2025 – धनबाद में होली के शुभ अवसर पर उपायुक्त आवास, लुबी सर्कुलर रोड पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी. जनार्दनन ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर हर्बल गुलाल लगाकर रंगोत्सव मनाया।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “होली का यह रंग-बिरंगा त्योहार सभी के जीवन में नई उमंग और खुशियां लेकर आए। हम सभी को इसे सौहार्द और प्रेम के साथ मनाना चाहिए।”

वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन ने भी जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सुरक्षित और शांति पूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान सभी को संयम और सावधानी बरतनी चाहिए ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।

प्रशासनिक अधिकारियों की रही उपस्थिति

इस अवसर पर धनबाद जिले के कई प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। समारोह में सिटी एसपी अजीत कुमार, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी. द्विवेदी, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, साइबर डीएसपी संजीव कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, अंचल अधिकारी (धनबाद) शशिकांत सिंकर, अंचल अधिकारी (पुटकी) विकास आनंद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सौहार्द और सुरक्षा के साथ मनाएं होली

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने जिले के लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने और शांति बनाए रखने की अपील की। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने त्योहार को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं, ताकि सभी नागरिक होली का आनंद बिना किसी असुविधा के उठा सकें।

धनबाद जिला प्रशासन की ओर से सभी जिलेवासियों को रंगों से भरे, खुशियों से सराबोर होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button