ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : शिक्षा से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास–जीत सिंह खरवार

म्योरपुर में हमारा आंगन हमारे बच्चे का उत्सव संपन्न

रिपोर्टर सुभाष चंद सोनभद्र उत्तर प्रदेश

म्योरपुर। शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के ब्लॉक संसाधन केन्द्र देवरी पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग एवं शिक्षा विभाग के परस्पर समन्वय एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र मुकुल आनंद पाण्डेय के निर्देशन एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर विश्वजीत कुमार के नेतृत्व में हमारा आंगन हमारे बच्चे अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला (उत्सव) आयोजित किया गया जिसमे योजना की पूरी जानकारी दी गई ,कार्यशाला के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्री जीत सिंह खरवार, विशिष्ट अतिथि बाल पुष्टाहार विभाग की संगीता वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुरुआत किया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य को लोकेटेड आंगन बाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे बच्चों के शैक्षिक एवं मनोरंज पूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना है जिससे बच्चों का विद्यालयों में नामांकन वृद्धि एवं ठहराव हो जिससे नई शिक्षा नीति 2020 फलीभूत हो सके। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री प्राइमरी कक्षाएं जिन्हें बालवाटिका के नाम से जाना जाता है संचालित की जा रही हैं जिन्हें आगंनबाडीयों द्वारा शिक्षा दे कर आगे की कक्षाओं के लिए तैयार किया जाता है। मुख्य अतिथि जीत सिंह खरवार(दर्जा प्राप्त मंत्री)ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार बच्चों के बेहतर शिक्षा को ले कर कटिबद्ध है और लगातार अच्छा प्रयास किया जा रहा है जिससे विद्यालयों का आज भौतिक परिवेश सुंदर हो गया है।सभी प्रकार की वैकेंसी पारदर्शिता के साथ भरे जा रहे हैं। साथ ही शिक्षकों को अपने पूरे मनोयोग से बच्चों को शिक्षा दे कर उनको अच्छे स्थान पर पहुंचाने का प्रयास किया जाना चाहिए जिससे ब्लॉक के साथ ही साथ जिले एवं प्रदेश का नाम रौशन हो। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार ने सभी का आभार प्रकट करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि ब्लॉक को निपुण ब्लॉक बनाने के लिए समस्त अध्यापक,शिक्षा मित्र,अनुदेशक एवं ARP,संकुल सभी टीम के तरह काम करते हुए कड़ी मेहनत करते हुए अपना कार्य कर रहे हैं।कार्यशाला में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु विभा सिंह,पूनम यादव,श्वेता यादव,राजेंद्र प्रसाद,रमेश कुमार आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीनाक्षी देवी,रीता देवी,मंजू विश्वकर्मा एवं अन्य कई अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर रजनीश श्रीवास्तव ,राममूर्ति, आनंद चौबे ,शारदा प्रसाद, राकेश सिंह ,देव नारायण और सभी शिक्षक, संकुल शिक्षक आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button