ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा में दूसरे के नाम पर परीक्षा देने आये फर्जी अभ्यर्थी और उसके सहयोगी को किया गया गिरफ्तार, 55,000 बारामद-

रिपोर्टर अजीत मिश्रा बस्ती उत्तर प्रदेश

 

आज दिनांक 06.01.2025 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी तथा उसी क्रम मे केन्द्र अधीक्षक द्वारा प्राप्त सूचना पर सेंटर कोड 4426204 सेंट जेवियर्स हाई स्कूल पचपेडिया रोड बस्ती में ड्यूटीरत उ0नि0 अयुब खान द्वारा अयोध्या प्रसाद की जगह परीक्षा देने आये अजय यादव उपरोक्त को दिनांक 05.01.2024 को समय करीब 04.25 बजे गिरफ्तार किया गया तथा प्राथमिक पूछताछ में सूचना सत्य पाए जाने पर तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा दिए गए लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 9/25 धारा 319(2),318(4),338,336(3),340( 2),61( 2) व 6/10 उत्तर प्रदेश परीक्षा अधिनियम पंजीकृत कराते हुए अभियुक्त अजय यादव पुत्र संतोष कुमार निवासी दतावली थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद को हिरासत पुलिस में लिया गया तथा उपरोक्त घटना मे अन्य अभियुक्तगण की संलिप्ता के सम्बन्ध मे कोतवाली पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान पता चला की अजय यादव पुत्र संतोष कुमार यादव निवासी दतावली थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद का रहने वाला है जो कि पैसो की लालच मे अपने रिस्तेदार अकित यादव तथा एक अन्य व्यक्ति पन्नेलाल यादव निवासी अम्बेडकरनगर के सहयोग से पन्नेलाल के भतीजे अयोध्या प्रसाद की जगह पर परीक्षा मे सामिल हुआ। इनके मध्य लगभग 08 लाख रूपये मे इस परीक्षा को पास कराने की बात तय हुयी थी सभी अभियुक्तगणो ने अक्टूबर में षणयंत्र के तहत प्रवेश फार्म भरते समय ही फार्म पर अयोध्या प्रसाद की फोटो की जगह अजय यादव का फोटो लगा दिया तथा हस्ताक्षर भी अजय यादव से अयोध्या प्रसाद के नाम का करवाकर फार्म भरवा दिया गया । मौके पर पन्नेलाल यादव द्वारा फार्म भरने के दौरान अमित यादव के जरिये 1 लाख रुपया अजय यादव को विभिन्न माध्यमो से दिलवाया गया जिसमें अजय यादव ने अपने कर्जदारो के खाते में अमित यादव से पैसे मंगवाये फिर दिसम्बर में बस्ती परीक्षा सेन्टर पड़ गया तब पुनः अयोध्या प्रसाद ने पन्ने लाल के माध्यम से 1 लाख 5 हजार रुपये 55 हजार तथा 50 हजार के रुप मे अमित यादव के खाते में डलवाये तथा पन्नेलाल ने अमित व अजय यादव का टिकट टुन्डला से बस्ती तक कराने का खर्चा भी दिया अमित यादव ने परीक्षा के ठीक एक दिन पहले 50 हजार रुपये पुनः कैस अजय यादव को दिया तथा बाकी का पैसा परीक्षा के बाद देने को बताया अजय यादव 55 हजार रुपया लेकर बस्ती परीक्षा देने चला आया परीक्षा सेन्टर पर सतर्कता व के0 वाई0 सी0 वैरिफिकेशन में अजय यादव के फोटो मिस मैच होने के कारण सेन्टर पर अजय यादव पकड़ा गया तथा उसके बाद पुलिस ने अमित यादव को रोडवेज के पास से 55 हजार रुपये जो अजय ने अमित को रखने के लिए दिया था दूसरा अभियुक्त अमित यादव दिनांक 06.01.2025 को समय 06.24 बजे रोडवेज बस स्टेण्ड के पास रैन बसेरा से गिरफ्तार किया गया तथा परीक्षा दूसरे के स्थान पर देने के एवज मे लिये गये 55000 रु0 अमित यादव के पास से बरामद हुआ । विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय अभियुक्तगणो को रिमांड हेतु भेजा गया । अन्य दो अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में टीमे लगाई गयी है तथा जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. अजय यादव पुत्र संतोष कुमार निवासी दतावली थाना मटसैना जिला फिरोजाबाद।
2. अमित यादव पुत्र राकेश बाबू निवासी नगला नैनसुख थाना जलेशर जनपद एटा।

बरामदगी का विवरण-
1. 55,000 रुपये नगद ।
2. एक अदद आधार कार्ड , जिस पर कूट रचित तरीके से अयोध्या प्रसाद की जगह अभियुक्त अजय द्वारा अपना फोटो इडिट कर लगाया गया था ।
3. एक अदद कूटरचित एडमिट कार्ड, जो अयोध्या प्रसाद की जगह अजय यादव द्वारा प्रयोग किया जा रहा था ।
4. एक अदद कूटरचित एपलिकेशन फार्म

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री राणा देवेंद्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
2. उ0नि0 अतुल कुमार अंजान थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
3. उ0नि0 विश्वमोहन राय थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
4. उ0नि0 अयुब खान थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
5. हे0का0 राघवेन्द्र थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
6. का0 धनन्जय यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
7. का0 दुर्गेश यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
8. का0 मनीष यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button