ब्रेकिंग न्यूज़

Haryana News : जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने वाले शहीद उद्यम सिंह की विभिन्न संगठनों ने मनाई जयंती

ब्यूरो चीफ सतीश नारनौल हरियाणा

 

नारनौल 26 दिसम्बर  विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के तत्वावधान में महेंद्रगढ़ रोड़ स्थित संघर्ष समिति कार्यालय में समिति के प्रधान चन्दन सिंह जालवान की अध्यक्षता में शहीद उद्यम सिंह की जयंती का आयोजन किया गया और सभी सदस्यों द्वारा उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। तत्पश्चात इन्कलाब जिंदाबाद, शहीद उद्यम सिंह अमर रहें के नारों के साथ समिति के महासचिव एवं कबीर सामाजिक उत्थान संस्था दिल्ली के प्रमुख सलाहकार बिरदी चंद गोठवाल ने जयंती समारोह का संचालन करते हुए कहा कि शहीद उद्यम सिंह का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब प्रांत के सुनाम गांव में कम्बोज सिख परिवार में हुआ था। सन् 1901 में उधम सिंह की माता और 1907 में उनके पिता का निधन हो गया। स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी एवं क्रांतिकारी थे। समिति के प्रधान चन्दन सिंह जालवान ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि जलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के गवर्नर जनरल माइकल ओ’ डायर को लन्दन में जाकर गोली मारी थी । वहीं चेयरमैन एवं जांगिड़ समाज के सुरेश बौद्ध व अखिल भारतीय आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष एवं तहसीलदार लालाराम नाहर ने कहा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड के 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को रायल सैंट्रल एशियन सोसायटी की लन्दन के काक्सटन हाल में माइकल ओ’ डायर की गोलियों से हत्या कर शहीद उद्यम सिंह ने बदला लिया। जयंती समारोह में पूर्व वरिष्ठ प्रबंधक जयपाल सिंह, प्रमुख समाजसेवी कन्हैयालाल कलोरिया, खण्ड नांगल चौधरी के प्रधान रोहतास बबेरवाल, संघर्ष समिति के सचिव हजारीलाल खटावला, धर्मवीर कटारिया, रामचंद्र गोठवाल, हरिराम सिरोहा, रामभरोस भीम, अमरनाथ सिरोहा, शेर सिंह, रामचंद्र सैनी व प्रवीण प्रजापत आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button