ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News राजस्थान के प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा जमावबिन्दु से भी नीचे पहुंच गया है.

रिपोर्टर महावीर चन्द्र राजस्थान

माउंट आबू गत कुछ दिनों से यहां शीत लहर का असर नजर आ रहा है. मंगलवार को यहां लगे तापमापी यंत्र में न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी आंकडों में माउंट आबू में सोमवार को न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी के चलते सुबह सूर्योदय तक पर्यटक अपने होटल के कमरों से बाहर नहीं निकलते है. कमरों में भी हीटर से सर्दी से बचाव किया जा रहा है. अलसुबह और रात्रि में दुकानों पर लोग अलाव तापकर सर्दी से बचाव कर रहे है. गुजरात से आये पर्यटकों ने बताया कि माउंट आबू की सर्दी सबसे अलग होती है. इतनी सर्दी का अहसास और कही नहीं होता. दिनभर पर्यटक उनकी कपडों और जैकेट्स में ही नजर आते है. सर्दी में सुबह 7-8 बजे तक पहाडों पर काफी कोहरा दिखाई देता है. सैलानी यहां नक्की लेक में धुंध के बीच बोटिंग का आनंद ले रहे है. कार और पत्तों पर जमी बर्फ की चादर माउंट आबू का तापमान जमावबिन्दु से नीचे जाने से यहां अलसुबह कार की छतों और पेड़ के पत्तों पर ओस

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button