Madhya Pradesh News जनकल्याण शिविर में सभी हितग्राहियों को मिले योजनाओं का लाभ : सीएमओ जितेंद्र नायक
तहसीलदार एवं सीएमओ ने किया वार्डों में भ्रमण
ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश शासन के जनकल्याण अभियान की शुरुआत आगामी 13 दिसंबर 2024 से हो रही है। कलेक्टर पार्थ जायसवाल के निर्देशन में तहसीलदार मृगेन्द्र बनोपाध्याय, इंद्रजीत गौतम एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र नायक द्वारा में वार्डों भ्रमण कर हितग्राहियों से शिविर का लाभ लेने की अपील की है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सटई जितेंद्र नायक द्वारा आज समस्त कर्मचारियों को जनकल्याण अभियान हेतु सर्वेक्षण के कार्य करने का आदेश दिया है इसके पालन में आज नगर परिषद सटई के समस्त राजस्व प्रभारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर आज नगर के वार्ड में भ्रमण करके जनकल्याण शिविर हेतु सर्वेक्षण का कार्य कर रहे हैं जिसमें शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा सके। अभियान की शिविर नोडल प्रभारी बालमुकुंद शुक्ला ने बताया की मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार आगामी 13 दिसंबर से जन कल्याण शिविर शुरू होने वाले हैं जिसमें शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाना है जिसमें नगर के समस्त वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे एवं शिविर में समस्त विभागों के कर्मचारी उपस्थित होंगे और विभाग अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं से हितग्राहियों को जोड़ेंगे यह अभियान आगामी 26 जनवरी 2025 तक चलाया जाएगा उक्त अवधि एवं सेवा आयोजन समस्त निकाय अपने-अपने वार्डों के हिसाब से करेंगे, उक्त संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र नायक द्वारा जानकारी दी गई कि शासन के इस अभियान में समस्त कर्मचारियों को वार्ड बार शिविर लगाने हेतु निर्देशित किया गया है एवं समस्त पात्र हितग्राहियों का पंजीयन हितग्राही मूलक योजनाओ हेतु किया जाए एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शिविर में संलग्न किया गया है ताकि योजनाओं का सैचुरेशन 100 प्रतिशत किया जा सके।योजनाओं से वंचित कोई शेष न रहे, शिविर में आने वाले आवेदनों का तत्काल यथासंभव ऑनलाइन निराकरण भी किया जाएगा।