ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News जिला कलक्टर ने ली अवैध आरा मशीनों एवं प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ियों के अवैध परिवहन की मॉनेटरिंग हेतु गठित कमेटी की बैठक

ब्यूरो चीफ कपिल देव शर्मा नीमकाथाना  राजस्थान

नीमकाथाना 22 नवंबर। जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में अवैध आरा मशीनों पर मॉनिटिरिंग एवं प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ियों के अवैध परिवहन की मॉनेटरिंग हेतु गठित कमेटी की बैठक अयोजित की गई । जिले में वैध एवं अवैध आरा मशीनों, लकड़ी के अवैध परिवहन, वन, पुलिस, राजस्व,उद्योग एवं विद्युत विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। कलक्टर ने निर्देश दिए कि लकड़ी का अवैध परिवहन करना पाया जाये तो संबंधित वाहन/वाहन मालिक के विरुद्ध पुलिस व वन विभाग समन्वय कर कार्यवाही करे। वन विभाग जिले में चल रही अवैध आरामशिनों की सूची उद्योग विभाग को उपलब्ध करवाये जिससे इनके लाइसेन्स निरस्तरीकरण की कार्यावाही की जा सके। कृषि भूमि/राजस्व भूमि पर खडे पेड़ों का यदि कोई अवैध कटान किया जाता है, तो राजस्व अधिकारी नियमानुसार कार्यवाही करें, बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के पेड़ों का कटान नहीं हो जिले में चोरी-छिपे अवैध आरा मशीनों के संचालन पाये जाने पर नियमों के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बिजली विभाग बिजली कनेक्शन देते समय बिजली कनेक्शन जिस उद्देश्य से लिया जा रहा है, उस का उपयोग उसी उद्देश्य के लिए हो, यदि कनेक्शन का उपयोंग आरामशीन संचालन में पाया जावे तो विद्युत विभाग कनेक्शन काटने की कार्यवाही करे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री भागीरथ शाख सहित मॉनेटरिंग कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button