ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News आज पंचायत समिति श्री विजयनगर की ग्राम पंचायत गोमावाली में पंचायत समिति मद से किए गए 25 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान वीरपाल कौर सहोता ने किया

ब्यूरो चीफ राम प्रताप शर्मा अनुपगढ़ राजस्थान

जिसमें एक सार्वजनिक पुस्तकालय (लाइब्रेरी) जिसकी स्वीकृत राशि 10 लाख रुपए।
दूसरा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोमावाली की संपूर्ण चार दिवारी जिसकी स्वीकृत राशि 15 लाख रुपए है, लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान साथ में ग्राम पंचायत की प्रथम नागरिक सरपंच मीरा देवी, सरपंच प्रतिनिधि ख्याली धायल, पंचायत समिति डायरेक्टर प्रतिनिधि रूप सिंह बाजीगर, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि गुरमीत कंडयारा,अंकुश सोलंकी सहित गोमावाली ग्रामीण, विद्यालय स्टाफ,छात्र-छात्राएं और ग्राम पंचायत का स्टाफ उपस्थित रहा, कार्यक्रम में संबोधित के दौरान प्रधान वीरपाल कौर ने बताया की पंचायत समिति मद में व्यक्ति विशेष विकास कार्यों को छोड़कर सार्वजनिक काम पर हमने ज्यादा ध्यान देते हुए विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए विद्यालयों की चार दिवारी जो गांव से छात्राएं लंबा सफर तय करके शहरों में जाना पड़ता है उनके लिए लगातार हम ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पुस्तकालय खोलने का काम कर रहे हैं आने वाले समय में हमारा लक्ष्य है की हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक पुस्तकालय हो जिसके लिए कम से महंगे दामों पर शहरों में जाकर पुस्तकालय में महंगी फीस देकर अध्ययन ना करना पड़े इसलिए लगातार हम 7 ऐलसी,4LC,15 बी एल डी और आज गोमावाली में पुस्तकालय का लोकार्पण किया है और लगातार आने वाले समय में हर ग्राम पंचायत में हमारा प्रयास रहेगा की पुस्तकालय का निर्माण किया जाए जिससे यह कोई व्यक्ति विशेष काम नहीं है सार्वजनिक काम है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button