Rajsthan News : भीलवाड़ा नगर निगम की दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने की कारवाही रही चालू
सदस्य प्रभु लाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान
भीलवाड़ा शहर में स्थित अजमेर चौराह से आरजिया चौराहा तक फैला हुआ अतिक्रमण को मुक्त करने का अभियान बुधवार दूसरे दिन भी जारी रहा नगर निगम नगर विकास न्यास जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीमों ने अजमेर चौराहा से सुबह 11 बजे कार्य शुरू किया सिविल लाईन वॉटर वाली सड़क वाली साइड पर चली जेसीबी जैसे ही जेसीबी सहित अतिक्रमण निरोधक की टीम मौके पर पहुंची तो लोगो में मचा हड़कम खुद कैबिन मालिक ने केबिन ठेले दुकान के बाहर रखे हुए सामान टीन शेड होडिंग आदि को हटाने लगे अतिक्रमण अधिकारियों ने भी पूरा मौका दिया था जिसके बाद भी जिन लोगो ने जानबूझकर अपना सामान नहीं उठाया उनका सामान नगर निगम द्वारा जेसीबी से तोड़ा गया व हटाया गया इस मौके पर नगर विकास न्यास तहसीलदार नीरज रावत एसईन जीतराम जाट एईएन रामप्रसाद जाट जैइएन रुचि अग्रवाल नगर निगम के जेईएन व अतिक्रमण प्रभारी रामराज मीणा सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे