ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News चाय के दुकानदार की मौत का जिम्मेदार कौन
नगर निगम जॉन 4 के अतिक्रमण दस्ता की वजह से गई एक चाय वाले की जान
रिपोर्टर विनय कुमार शुक्ला लखनऊ उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़।
जॉन 4 के अंतर्गत हैनीमैन हॉस्पिटल गेट नंबर 2 के बगल में लगाता था चाय की दुकान 4 नवंबर को लगभग शाम 4:00 बजे को नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता हैनीमैन चौराहे पर पहुंचकर सीधे चाय की दुकान पर पहुंच कर दुकान लगाने वाले की दुकान को अपनी गाड़ी में लादने लगे दुकानदार के काफी मिन्नते करने के बाद नहीं छोड़ा इसी वजह से दुकान दार को आया हार्ट अटैक , अटैक आने के बाद लेकर अस्पताल पहुंचे डॉक्टर ने किया मृत घोषित क्या उस गरीब दुकानदार के साथ न्याय करेंगे नगर आयुक्त मृतक के बच्चों की अब कौन लेगा जिम्मेदारी वैसे तो लखनऊ नगर निगम अतिक्रमण हटाने में फेल है मृतक की पत्नी ने नगर निगम पर लगाए गंभीर आरोप आप भी सुने मृतक की पत्नी से की गई बातचीत की रिकॉर्डिंग मृतक के बेटे का नंबर 9335603652