Jharkhand News धनबाद के निलांचल कॉलोनी निवासी प्रशांत कुमार सिंह की माता, श्रीमती रामदेवी, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ पर्व को अटूट श्रद्धा और आस्था के साथ मनाते हुए परिवार के साथ पूजन कर रही हैं। बुधवार को उन्होंने छठ पर्व का पहला दिन ‘नहाए-खाए’ का आयोजन किया, जिसमें लौकी-भात का भोग मां छठ मैया को अर्पित कर प्रसाद ग्रहण किया।
ब्यूरो चीफ मिथिलेश पांडे धनबाद झारखंड
आज पर्व के दूसरे दिन ‘खरना’ के तहत लोहंडा पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें परिवार के सदस्यों के अलावा रिश्तेदार और मित्र भी सम्मिलित हुए। बड़े उत्साह और उल्लास के साथ खरना का प्रसाद तैयार किया गया और सभी को उसका वितरण किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने छठ मैया की कृपा के लिए विशेष प्रार्थना की और संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा। गुरुवार शाम को छठ का तीसरा दिन है, जिसे डाला छठ के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर श्रद्धालु अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देंगे। शुक्रवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर भगवान भास्कर का ध्यान किया जाएगा और इसी के साथ इस महापर्व का समापन होगा। अंतिम अर्घ्य के बाद छठ व्रतियों के घरों में प्रसाद का वितरण किया जाएगा, जिसमें ठेकुआ, नारियल, और अन्य पारंपरिक व्यंजन शामिल होंगे। श्रीमती रामदेवी ने सभी क्षेत्रवासियों, रिश्तेदारों, और मित्रों से आग्रह किया है कि इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर मां छठ मैया का प्रसाद ग्रहण करें और उनकी कृपा प्राप्त करें।