Uttar Pradesh News नौवां अंतरराष्ट्रीय ताज रंग महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ
आगरा की 10 विशिष्ट महिलाओं को "नारी शक्ति सम्मान 2024" से किया सम्मानित

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
आगरा। ताज रंग महोत्सव का शुक्रवार को नटरांजलीआर्ट थियेटर ग्रुप की ओर से रंगारंग शुभारंभ हो गया । डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव में देश-विदेश से कलाकार आए हुए हैं और उन्होंने अपनी उद्घाटन सत्र में शानदार प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी डॉ विजय किशोर बंसल ने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दीं।
आज की मुख्य आकर्षण रहीं विश्व विख्यात डांसर वर्ल्ड चैंपियन दरीना लातविया, जिन्होंने अपनी प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया । इससे पूर्व कराओके क्लब के सदस्यों द्वारा अपनी गायकी से सभी का मन मोह लिया, इनमें डॉ गिरधर शर्मा, सुनीता शर्मा, गौरव शर्मा, आनंद शर्मा, अमरेश नाथ, प्रदीप शर्मा, सीताराम अग्रवाल, निधि अग्रवाल, विदुषी सिंह, उमेश शर्मा, योग्यता शर्मा, वीना कपूर, आकांक्षा, वंदना, अमित सूरी, सलोनी जौहरी, डी सी मिश्र संतोष मिश्रा आदि अनेक गायकों ने प्रस्तुतियां दी।
ललित कला संस्थान की श्री देवाशीष गांगुली के नेतृत्व में बच्चों ने विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना और प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया। उड़ीसा के कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी वहीं हरियाणा से आए बीन वादक कलाकारों ने सभी अपनी प्रस्तुति सभी का दिल जीत लिया।
उद्घाटन सत्र में आज आगरा शहर की दस विशिष्ट महिलाओं को “नारी शक्ति सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया।

Subscribe to my channel