ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News घर से निकला युवक चार दिन बाद भी नहीं पहुंचा अपने घर अनहोनी होने की आशंका आशंका के आधार पर पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा किया दर्ज

रिपोर्टर जैबुल अहमद असरफ़ी कौशांबी उत्तर प्रदेश

कौशांबी। कोखराज थाना क्षेत्र के बघेलापुर गांव निवासी मोहम्मद रहीम पुत्र सईद अहमद मंगलवार के दिन समय लगभग 11:00 बजे अपने स्प्लेंडर प्लस यूपी 73 एक्स 6734 से घर से निकल कर कहीं जा रहा था घर पर बताकर नहीं गया जब शाम तक युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी खोजते खोजते पता चला कि मंझनपुर थाना क्षेत्र के समदा पेट्रोल पंप के पास पास दो पहिया खड़ी मिली गायब युवक की मां ने कोखराज थाना में लिखित सूचना दी जिस पर पीड़िता ने कोखराज थाना में लिखित सूचना देकर बताया कि गांव के कबीर उद्दीन पुत्र मोहम्मद इदरीश ,शाहबाज अहमद पुत्र अतीक अहमद ,जावेद अहमद पुत्र कबीर उद्दीन ,अहमद हुसैन पुत्र मंगरु शेख , अतीक अहमद पुत्र भूषण मियां निवासी गांव बघेलापुर थाना कोखराज व तौसीफ उद्दीन पुत्र कलीमुद्दीन निवासी गांव सिहोरी थाना कोखराज मोहम्मद अमजद पुत्र मोहम्मद अनीस निवासी गांव दलेला गंज कुंडा थाना कुंडा जिला प्रतापगढ़ द्वारा पीड़िता के लड़के को अक्सर जान से मारने की धमकी देते रहे क्योंकि इन सबसे किसी न किसी तरह का मुकदमा व लड़ाई झगड़ा चल रहा था ।पीड़ित की मा को आशंका है कि इनके द्वारा ही लड़के को अपहरण करके गायब कर दिया गया है पीडिता ने अपने लड़के के द्वारा पहले भी अपने जान माल सुरक्षा हेतु शिकायती पत्र दिया था एवं पीड़िता ने भी पूर्व में ही शिकायती पत्र दिया था । पीड़िता के लड़के का मोबाइल नंबर 91400647 89 है जो कल से ही बंद बता रहा है पीड़िता को आशंका है कि कहीं पीड़िता के लड़के के साथ उपरोक्त सभी लोग कोई अनहोनी घटना का अंजाम न दे दे इस कारण से पीडिता ने कोखराज थाना को तत्काल लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। कोखराज पुलिस ने लिखित शिकायती पत्र पाकर सात लोगों के विरुद्ध आशंका के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस मामले में छानबीन करने में जुटी हुई है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button