
रिपोर्टर राजू अंसारी कतरास झारखंड
सिजुआ स्थित टाटा-सिजुआ 1 नंबर कॉलोनी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री संतोषी पुजा महोत्सव बड़े ही जोर-शोर से मनाई जा रही है. इस अवसर पर गुरूवार को कलश यात्रा निकाली गई जो सिजुआ होते हुए 12 नंबर जोरिया नदी घाट पर मंत्रोच्चारण के साथ 151 कलश में जल भरा गया , गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा दिन में 10:00 बजे निकाली गई। इसमें कुंवारी कन्याएं व महिला अपने सर पर 151 कलश सर पर रख कर मंदिर प्रांगण से मुख्य मार्ग होते हुए जाया गया, जहा नदी घाट पर मंत्रोच्चारण के साथ 151 कलश में जल भरा गया ।महोत्सव 2 से 6 मार्च तक चलेगा
रविवार 5 तारीख को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौक़े पर ख्याति प्राप्त भजन गायिका शहनाज अख्तर भजन प्रस्तुत करेगी. पुजा आयोजन समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया की यहां पिछले 43 वर्षों से संतोषी माता के पुजा का महोत्सव मनाया जा रहा है. सदस्यों ने बताया की इस महोत्सव के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. इस मौक़े पर दूसरे दिन पुजा अर्चना व भक्ति जागरण, चौथे दिन भव्य भक्ति जागरन एवं अंतिम दिन प्रतिमा विसर्जन इत्यादि कार्यक्रम आयोजित होंगे. मौक़े पर आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव सुरेन्द्र नोनियां, महामंत्री मनोज प्रसाद, गंगा हरी, मनोहर पाण्डेय इत्यादि उपस्थित थे.