Madhya Pradesh News बस रोककर गुंडागर्दी करने वाले बदमाश गिरफ्तार बस चालक तथा कंडक्टर के साथ मारपीट का वीडियो हुआ था वाइरल

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
पिछले दिनों एक वीडियो वाइरल हुआ था जिसमे दो बदमाश ने भोपाल सिटी बस को रोक कर हंगामा किया तथा हंगामे के बाद बदमाशों द्वारा चालक और कंडक्टर के साथ मारपीट की गई। मारपीट में बस चालक घायल हो गया था । वाइरल वीडियो पर तुरंत संज्ञान लेते हुए डीसीपी जोन वन द्वारा कार्यवाही करने के सख्त निर्देश पर रातीबड़ पुलिस द्वारा बस में गुंडागर्दी करने वाले बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सूरज नगर में बस को रोककर हंगामा करने वाले इन बदमाशों पर कार्यवाही बस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तथा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मे हुई इनकी पहचान के आधार पर हुई । सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर 48 घंटे में पुलिस ने बदमाशों को थाना शाहजहानाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया । दुबारा क्षेत्र में इस तरह की गुंडागर्दी की कोई घटना न हो और आम जनता दहशत मुक्त रहे इसलिए थाना प्रभारी उप निरीक्षक के नेतृत्व में बदमाशों का जुलूस निकाला गया।बदमाशों द्वारा जहाँ घटना को अंजाम दिया गया उसी क्षेत्र में जुलूस निकाला गया ।

Subscribe to my channel