Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को ज्ञापन सौंपा

रिपोर्टर सुमित बाजपेई बस्तर छत्तीसगढ़
धान उपार्जन केंद्रों से निर्धारित समयावधि में धान का उठाव नहीं होने से धान में होने वाले सुखत के नुकसान की भरपाई छ.ग.शासन से होने अथवा दिलाने बाबत स्थानीय विधायक लखेश्वर बघेल से मुलाक़ात कर अपनी जनसमस्यायों को रखा।समिति के सदस्यों ने कहा की खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समिति जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित एवं विपणन संघ के मध्य त्रिपक्षीय अनुबंध के बिंदु क्रमांक 2.7 में यह स्पष्ट उल्लेख है की खरीदी केंद्र में धान की बंफर स्टॉक की सीमा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के द्वारा तय किया जाये खरीदी केंद्र में धान की मात्रा बंफर स्टॉक से ज्यादा होने पर 72 घंटे के भीतर उसका शीघ्र उठाव किया जाना है। बस्तर विधायक ने कहा की धान खरीद संग्रहण एवं उठाव के लिए होने वाली कार्यवाही कार्य प्रणालीयों में भी सभी पक्ष की स्थिति परिस्थितियों पर गौर करते हुए तथा इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए ठोस निर्णय लिया जाये ताकि किसी के खिलाफ अन्याय होने की स्थिति निर्मित ना हो पाये इस प्रकरण को आप स्वतः संज्ञान में लेकर समिति प्रबंधको के निवेदन पर न्याय करें