Chhattisgarh News बस्तर में बेरोजगारी से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर जनता कांग्रेस एवं मुक्ति मोर्चा ने एनएमडीसी को सौपा ज्ञापन

रिपोर्टर सुमित बाजपेई बस्तर छत्तीसगढ़
बस्तर के बेरोजगारी से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संभाग अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद के नेतृत्व में मोर्चा व पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा नगरनार स्टील प्लांट प्रबंधन से मुलाकात कर गंभीर चर्चा की एवं उक्त विषय के प्रबंधन को चार सूत्री ज्ञापन सौपा गया है। जनता कांग्रेस जे बस्तर संभाग अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद ने प्रेस विज्ञप्ति की जारी करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि, बस्तर में बेरोजगारी की समस्या जैसे कि तैसे ही हैं राजनीतिक पार्टियों केवल अपना रोटी सेंकते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज उक्त मुद्दे पर नगरनार स्टील प्लांट के मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन सोपा गया है उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हम बस्तरवासियों की 3200 एकड़ जमीन अधिग्रहण 24000 करोड़ की लागत से निर्मित एनएमडीसी प्लांट का उद्घाटन कर दिया गया है प्लांट का उद्घाटन करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह जमीन आपकी यहां का लोहा आपका है इसलिए यह एनएमडीसी स्टील प्लांट भी आपका है और इस प्लांट से लगभग 50000 रोजगार का सृजन होना है जिस पर बस्तर की शिक्षित एवं अशिक्षित बेरोजगारों का अधिकार होगा । चांद ने उक्त ज्ञापन के मांगो को लेकर कहा कि नगरनार स्टील प्लांट के रिक्त पदों एवं प्लांट से संबंधित सहायक कंपनी के रिक्त पदों में बस्तरवासियों को प्राथमिकता एवं गैर तकनीकी पदों पर अनिवार्यता भर्ती दी जाए ।