ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News वाराणसी आराजी लाईन जक्खिनी तालाब खेत में काम करने गई किशोरी की करंट की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत

रिपोर्टर निखिलेश कुमार मिश्रा वाराणसी उत्तर प्रदेश

वाराणसी आराजी लाईन अन्तर्गत जक्खिनी तालाब के पास रविवार को विद्युत स्पर्शाघात से 16 वर्षीय पारो नमक किशोरी की मृत्यु हो गई।जक्खिनी पोखरा के के पास जहां विद्युत पोल दो महीने से जमीन पर गिरा पड़ा था।वहां खेत में घास करने गई पारो उम्र 16 साल निवासी सरैया तार के करंट की चपेट में आने से जान से हाथ धो बैठी। किशोरी के पिता अजय उर्फ जंगी का कहना था कि वह विद्युत पोल 2 माह से जमीन पर गिरा था। विद्युत पोल जमीन गिरने के बाद भी विभाग के लोगों का ध्यान उस तरफ नहीं गया।इस तार के सहारे आसपास के लोगों के घरों में विद्युत आपूर्ति होती है।आसपास के लोगों ने किशोरी को खेत में मुंह के बल गिरा पड़ा देखा तो पुलिस विभाग को सूचना दी। मौके पर जखनी पुलिस पहुंची और विद्युत विभाग को सूचना दी। लाइन काटने के बाद किशोरी की पहचान पारो के रूप में हुई।घर वाले सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन रोते बिलखते हुए शव को अपने घर ले गए। आसपास के लोगों का कहना था कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते यह घटना घटी है। किशोरी तीन भाई बहनों में सबसे छोटी थी। तीन छोटे-छोटे भाई भी हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button