ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News थाना प्रभारी एसआई दीपक यादव की अवैध हथियारो और बदमाशो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई,अवैध पिस्टल ,दो देशी कट्टा हथियार के साथ 6 बदमाशो को किया गिरफ्तार।

DIG ललित शाक्यवार,SP अगम जैन के निर्देश पर चल रहा अभियान

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश

सटई थाना प्रभारी एसआई दीपक यादव की अवैध हथियारो और बदमाशो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई,अवैध हथियारों के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार,DIG ललित शाक्यवार,
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियार से संबंधित आरोपी, वांछित अपराधी, स्थाई वारंटी, एवं जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर पाए जाने वाले जिला बदर आरोपियों की गिरफ्तारी तथा निगरानी, गुंडा बदमाश, आदतन अपराधियों ,संदिग्ध व्यक्तियों की निरंतर निगरानी हेतु निर्देशित किया गया है।थाना सटई पुलिस ने अवैध पिस्टल, 2 कट्टा, सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसी दौरान रोड पेट्रोलिंग के मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की गुडपारा तिगड्डा सटई ,रामपुर तिगड्डा सटई,नंदगाय तिराहा के पास एक -एक व्यक्ति किसी वारदात करने की फिराक में योजना बना रहे हैं।
सूचना प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी श्री शंशाक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सटई उनि.दीपक यादव एवं पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थानो पर दबिश दी गई, पुलिस को देखते ही संदेहियों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। तीनो आरोपियों की तलाशी लेने पर 315 बोर का देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस,1 अवैध पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस, 32 बोर का कट्टा एवं जिन्दा कारतूस मिले। जिन्हें समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई पूछताछ पर
अवैध हथियार कट्टा पिस्टल उपलब्ध कराने वाले
उक्त सभी 6 आरोपियों का कृत्य दंडनीय होने के कारण आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना सटई में अपराध धारा 25/27 आयुध अधिनियम पंजीबद्ध किया गया। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि.दीपक यादव, उप निरीक्षक कमलजीतसिंह मावई, उनि.तिलक सिंह,प्रआर. सुहैल हाशमी, प्रआर. शिवराम यादव ,प्रआर. उमाशंकर शुक्ला, प्रआर. नसीम खान,आर सुरेन्द्र सिंह, आर. जितेन्द्र साहू, आर. पकंज निरंजन, आर. अरविन्द रावत,आर. राकेश चढार , म.आर. कविता की मुख्य भूमिका रही।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button