Uttar Pradesh News अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक, बाइक सवार की मौके पर हुई मौत

ब्यूरो चीफ अनुभव शाक्य शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश
जैतीपुर /फतेहगंज पूर्वी जाने वाले मार्ग पर सुरजूपुर मोड़ के पास हादसा हो गया।बहन के यहां से घर लौट रहे व्यक्ति की बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस नें जांच पड़ताल की।जानकारी के अनुसार करकौर गांव के सुखपाल की उम्र करीब 55 वर्ष थी।वह रविवार को सुरजूपुर गांव स्थित बहन के घर गया था। वापस घर आते समय तकरीबन 4 बजे बाइक से जैसे ही सुरजूपुर गांव की मोड़ के पास पहुंचा।तभी अचानक बाइक असंतुलित होकर खाई में जा गिरी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर परिजनों को सूचना दी। घटनास्थल पहुंचे परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव को परिजनों के सुपुर्द किया।बता दें कि सुखपाल की पत्नी की काफी पहले मृत्यु हो चुकी है उसके 6 बच्चे हैं जिनमें एक बेटी है।बेटी व दो बेटे की शादी हो चुकी हैं। सभी का हाल-बेहाल हैं।थाना प्रभारी अवधेश सिंह सेंगर ने बताया इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं हैं।

Subscribe to my channel