Chhattisgarh News “दीपक साहू का जन्म दीपक साहू का जन्म 26 जुलाई छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुआ। उनका उम्र अभी 25 वर्ष हैं।उसका निकनेम है दीपू । उनका पुरा नाम दीपक साहू लिखते हैं।

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर-चांपा छत्तीसगढ़
और दीपक के एक छोटी बहन और एक बड़ी बहन है,जिसका नाम है रंजना और मंजुला और दोनों अभी पढ़ाई कर रही हैं।
मोहनी शूटिंग मे बाल-बाल बचे थे एक्टर दीपक
दोस्तों उनके साथ क्या हुआ था आज की इस आर्टिकल में देखते हैं श।मोहनी सॉन्ग हैं, जो अभी बहुत वायरल हो रहा है उसमें दीपक साहू ने इस शूटिंग में को जो ग्राफी किया हैं। दीपक बताते हैं,कि इस गाना की शूटिंग जब रहे थे,तो Makeracsit को देखते रहे थे हाईटेकसतारना (बिजली खंब्बे की तार)से गुजरा लेकिन उनकी शूटिंग कि समय वह नजर ही नहीं आया और उनकी टीम उस टाइम थोड़ी साहग(डर) गए थें। लेकिन वह बहुत अच्छा शूटिंग किए।
कई चर्चित शो में दीपक ने कोरियोग्राफी का कार्य किया
दीपक साहू ने कई चर्चित शो हुए उसमें बतौर असिस्टेंट कोरियोग्राफी के रूप में कार्य किया हैं। जैसे कि झलक दिखला जा सीजन 7 में दीपक , अक्षत और असिस्टेंट को कोरियोग्राफी में वैष्णवी रहे इसके अतिरिक्त दीपक साहू जो हैं,वह सीजन 5 झलक दिखलाजा बूगी किड्स चैंपियनशिप 2013 में भी असिस्टेंट कोरियोग्राफी के रूप में कार्य किया हैं।
अब जानते हैं उनकी पढ़ाई
दीपक साहू ने अपनी स्कूली शिक्षा रायपुर में रहकर ही किया। उसके बाद वह 12वीं की पढ़ाई रायपुर आमापारा मैं स्थित स्कूल में पढ़ाई किया। आपको बता दे कि, उनको बचपन से एक बहुत बड़े एक्टर बनने का शौक था। इसलिए वह 12वीं के बाद मुंबई चला गया।और वहां जाकर दीपक ने शाहिद कपूर के साथ परफॉर्मेंस किया और कोरियोग्राफी ग्रुप में उनके साथ कार्य कर रहे थें।
दीपक साहू वर्तमान में सतीश जैन की नई फिल्म मोर छाइयां भुइयां पार्ट 2 में मन कुरैशी के भाई का रोल अदा कर रहे हैं एवं छत्तीसगढ़ के सिनेमा जगत में धूम मचाने के लिए मोहनी फ्रेम दीपक साहू मोर छैया भुइयां पार्ट 2 फिल्म से अपनी करियर सजाने में लग गए हैं ऐसा माना जाता है कि आज के युग में अच्छे-अच्छे कलाकार छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को मिल रहे हैं जो अपनी मेहनत अपनी लगन से सिनेमा का इतिहास बनाना चाहते हैं साथ ही साथ अपनी टैलेंटेड को पर्दे पर दिखाना चाहते हैं।
हमारे स्टार प्रचारक एवं जिला संवाददाता राकेश कुमार साहू का कहना यह है कि आज के इस दौर में छत्तीसगढ़ी फिल्मों के प्रति एक छोटे से कलाकार भी बड़े कलाकार बनना चाहते हैं और अपनी बहुमुखी प्रतिभा को दिखाना चाहते हैं साथ ही साथ फिल्मों में अपनी करियर बनाकर अपनी प्रसिद्धि हासिल करना चाहते हैं।